राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार
शिक्षा मंत्री से राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करते शिक्षक रवि रौशन कुमार राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, माधोपट्टी के शिक्षक रवि रौशन कुमार ने शिक्षण कार्य में नवाचार को अपना लक्ष्य बनाया है। ई-सामग्री तथा शिक्षण अधिगम सामग्री का मिश्रण उनकी विशिष्ट शैली को दूसरे से अलग करता है। आज उसी शैली की बदौलत वो शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाएंगे। कोरोना काल में जब विद्यालय लंबी अवधि के लिए बंद हुए तब उन्होंने ई-पत्रिका के माध्यम से बच्चों का शिक्षण नियमित रखा। विद्यालय का अपना ऐप और ब्लॉग भी विकसित किया। इस पर विभिन्न कक्षाओं के अलग-अलग विषयों के पाठ को अपलोड कर एक निर्वाध शिक्षण कार्य की नई इबारत लिखने में सफल रहे। शिक्षक अधिगम सामग्रियों के निर्माण के नवाचार को भी रवि रौशन ने अपनाया। इसका अनुसरण जिले के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने भी किया। कक्षा में आईसीटी का प्रयोग कर पाठ्य को रोचक और ज्ञानोपयोगी बनाने से केवल अपने विद्यालय में ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लाखों बच्चों के समक्ष नया आदर्श स्थापित...