M-Kavach 2 : आपके मोबाइल का सुरक्षा कवच
M-Kavach 2 एक पहल है भारत सरकार की, जिसे साइबर स्वच्छता केंद्र साथ मिलकर शुरू किया गया है । इसका उद्देश्य स्मार्टफ़ोन डिवाइसों में multi-factor authentication application system जोड़कर उनकी सुरक्षा को और मज़बूत बनाना है । यह एक सुरक्षित वातावरण तैयार करता है, जहाँ किसी hacker के लिए सुरक्षा कोड को क्रैक करना कठिन हो जाता है । वर्तमान समय में साइबर अपराधों की दर तेज़ी से बढ़ रही है, जिसे केवल सुरक्षा उपायों और protection tools के उपयोग से ही नियंत्रित किया जा सकता है ।
आजकल हमारे मोबाइल फ़ोन
में हमारी व्यक्तिगत जानकारी का बड़ा हिस्सा संग्रहित होता है, जैसे
कि financial transactions, SMSs, social media accounts, photos, videos
आदि । इसलिए यह बेहद आवश्यक है कि इन डाटा को सुरक्षित रखा जाए और
इन्हें गलत हाथों में जाने से बचाया जाए । इसके लिए यह ज़रूरी है कि हमारे मोबाइल
डिवाइस लगातार security check से गुज़रें और
यह सुनिश्चित किया जाए कि उनमें कोई malicious apps मौजूद न हों । लेकिन सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए यह कार्य स्वयं करना
आसान नहीं होता । इसी कारण एक mobile security app की
आवश्यकता महसूस होती है, जो हमारे डिवाइस और डाटा को
सुरक्षित रखने में मदद करे ।
M-Kavach
2
एक ऐसा ही mobile security app है जिसे C-DAC (Centre for
Development of Advanced Computing) ने Ministry of
Electronics and Information Technology, Government of India के सहयोग से विकसित किया है । यह ऐप उपयोगकर्ताओं को उनके मोबाइल डिवाइस
को सुरक्षित रूप से कॉन्फ़िगर करने में मदद करता है और यह पहचानने में भी सक्षम है
कि कहीं कोई हानिकारक ऐप तो इंस्टॉल नहीं है ।
आम तौर पर उपयोगकर्ता
अपने स्मार्टफ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए pattern lock, PIN code, fingerprint,
face ID lock जैसे विकल्पों का इस्तेमाल करते हैं ।
फिर भी कई बार हैकर्स बिना जानकारी के डिवाइस से संवेदनशील डाटा चुराने
का प्रयास करते हैं । यही कारण है कि भारत सरकार ने M-Kavach app
लॉन्च किया, ताकि डिवाइस और व्यक्तिगत डाटा
सुरक्षित रह सके ।
M-Kavach 2 एक
व्यापक mobile device security solution है,
जिसे खास तौर पर Android-based devices की
सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है । यह cyber threats से बचाव करता है और mobile data व banking applications
को सुरक्षित रखता है । साथ ही यह उपयोगकर्ताओं को यह अलर्ट भी देता
है कि कहीं Wi-Fi, Bluetooth, Camera, Mobile Data जैसी सुविधाओं का अनधिकृत उपयोग तो नहीं हो रहा ।
Features
of M-Kavach App
·
महत्वपूर्ण ऐप्लिकेशन्स तक पहुँच पर नियंत्रण ।
·
Wi-Fi, Bluetooth, Camera,
Mobile Data
जैसे हार्डवेयर संसाधनों पर नियंत्रण ।
·
SIM card में
बदलाव होने पर विश्वसनीय मोबाइल नंबर पर SMS alert
।
·
Contacts & Call-Logs सहित
डाटा को दूरस्थ रूप से SMS के माध्यम से मिटाने की सुविधा ।
·
मोबाइल चोरी हो जाने पर SMS के
माध्यम से Factory Reset करने की सुविधा
।
·
अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक करना ।
·
आवश्यक डाटा का backup
और restore करना ।
·
JavaScript Malware
protection ।
Overview
of App
·
Threat Analyzer – डिवाइस
में इंस्टॉल किसी भी हानिकारक ऐप की पहचान करता है ।
·
Security Advisor – डिवाइस
की संपूर्ण सुरक्षा स्थिति बताता है ।
·
Detection of Hidden/Banned
Apps
– छिपे हुए या प्रतिबंधित ऐप की मौजूदगी की पहचान करता है ।
·
App Latest Update
Statistics
– लंबे समय से अपडेट न किए गए ऐप्स के बारे में उपयोगकर्ताओं को
सूचित करता है।
·
Adware Scanner – डिवाइस
में मौजूद adware के बारे में सूचित करता
है ।
इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन
अथवा एंड्राइड उपकरण में इनस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गये QR कोड को स्कैन कर सकते हैं.
रवि रौशन कुमार
प्रधान शिक्षक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चक जमाल,
दरभंगा
Comments
Post a Comment