DIKSHA Courses नाम से नया एप : अब कोर्स ढूँढना हुआ और भी आसान


DIKSHA Courses नाम से नया एप

अगर आप एक शिक्षक हैं तो निश्चित रूप से DIKSHA मोबाइल एप से परिचित होंगे ही. इस मोबाइल एप्लीकेशन अथवा पोर्टल की सहायता से आपने अब तक कई ऑनलाइन कोर्स भी किये होंगे. यह एप न सिर्फ शिक्षकों के लिए अपितु छात्रों और अभिभावकों के लिए भी सामान रूप से उपयोगी है. ज्ञातव्य है कि यह ऐप स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम के अनुरूप, विभिन्न भाषाओं में आकर्षक शिक्षण सामग्री जैसे वीडियो, ऑडियो और इंटरैक्टिव क्विज़ प्रदान करता है। इसका उद्देश्य शिक्षा को अधिक सुलभ बनाना है और यह पूरी तरह से मुफ्त भी है. वर्ष 2017 में इसकी शुरुआत हुई थी; तब से लेकर अब तक इसमें नये-नये सुधार किये जा रहे हैं. इस एप को यूजर फ्रेंडली बनाने को लेकर CIET-NCERT लगातार प्रयासरत है.
 
आपने महसूस किया होगा की कभी-कभी इस एप में कोर्स को ढूँढना मुश्किल होता है. यानि सामग्रियों की भीड़ में अपने पसंदीदा कोर्स को ढूंढने में अधिक मशक्कत करने की जरुरत पड़ती थी, यूजर के इसी समस्या को ध्यान रखते हुए NCERT ने एक अलग मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया है जिसका नाम है DIKSHA-Courses. 
        
यह मोबाइल एप Google App Store पर उपलब्ध है. शिक्षक और छात्र इसे अपने मोबाइल में install करके DIKSHA पोर्टल पर उपलब्ध सभी कोर्स को access कर सकते हैं. इस App को सिर्फ कोर्स के लिए तैयार किया गया है. सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के प्रशिक्षण पर अधिक जोर दिया गया है. इसी आलोक में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षणों के लिए कई तरह के कोर्स module विकसित किये जा रहे हैं. इन सभी कोर्सेज को एक जगह समेकित रूप से उपलब्ध करवाने के लिए DIKSHA सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है. चूंकि DIKSHA के मुख्य एप पर शिक्षण-अधिगम सामग्री, प्रोजेक्ट्स, सर्वे, प्रतिवेदन, अवलोकन, ई-सामग्री सहित विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले क्विज आदि के एक साथ उपलब्ध होने के कारण कोर्स को ढूँढना थोड़ा मुश्किल था; इसलिए दीक्षा Courses नाम से अलग एप विकसित क्या गया है.

दीक्षा Courses नामक इस एप को Open करने के बाद आप अपने DIKSHA लॉग इन आईडी की सहायता से इसका उपयोग कर सकते हैं. इस एप के मुख्य पृष्ठ पर कोर्स को सर्च करने का विकल्प होता है. नीचे की ओर चार टैब बने हैं जिनमें 🏠Home, 🎓My Learning,  📖Explore Courses और DIKSHA शामिल हैं.

Explore Courses की सहायता से आप DIKSHA पर उपलब्ध सभी कोर्स को फ़िल्टर करके ढूँढ सकते हैं. इन कोर्सेज को आप Class, लैंग्वेज, Board और Rating के आधार पर फ़िल्टर कर सकते हैं. 

बोर्ड वाले विकल्प में आप अपने राज्य का चयन करेंगे, जैसे ही आप अपने राज्य का चयन करेंगे आपके सामने वर्तमान में संचालित कोर्स दिखाई देने लगेंगे. अपनी रूचि और आवश्यकता के अनुरूप कोर्स का चयन करके आप Enroll हो सकते हैं.
इस मोबाइल एप का उपयोग करना बेहद आसन है. क्योंकि इसे बहुत ही साधारण इंटरफ़ेस के साथ तैयार किया गया है जो उपयोगकर्ता को अत्यंत सहज बनाता है. आप इसमें बड़ी आसानी से कोर्स को ढूँढ पाएंगे. 

DIKSHA Courses शिक्षार्थियों को अपने विषयों को बेहतर ढंग से सीखने, मॉक टेस्ट देने और अपनी प्रगति का विश्लेषण करने में मदद करते हैं।

आशा करता हूँ कि आप इस आलेख की मदद से DIKSHA के इस नए एप का उपयोग कर अपनी दक्षता को और निखार देने के लिए नए-नए कोर्स को एक्स्प्लोर करेंगे. 

Click Here to Download DIKSHA Courses Mobile App

© रवि रौशन कुमार 
#लेखक की अनुमति के बिना इस आलेख का प्रकाशन अथवा प्रसारण कॉपीराइट का उल्लंघन माना जायेगा.




Comments

Popular posts from this blog

बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में जन-संचार माध्यमों की भूमिका

प्लास्टिक वरदान या अभिशाप

पर्यावरण अध्ययन के प्रति जन चेतना की आवश्यकता