DIKSHA Courses नाम से नया एप : अब कोर्स ढूँढना हुआ और भी आसान
DIKSHA Courses नाम से नया एप अगर आप एक शिक्षक हैं तो निश्चित रूप से DIKSHA मोबाइल एप से परिचित होंगे ही. इस मोबाइल एप्लीकेशन अथवा पोर्टल की सहायता से आपने अब तक कई ऑनलाइन कोर्स भी किये होंगे. यह एप न सिर्फ शिक्षकों के लिए अपितु छात्रों और अभिभावकों के लिए भी सामान रूप से उपयोगी है. ज्ञातव्य है कि यह ऐप स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम के अनुरूप, विभिन्न भाषाओं में आकर्षक शिक्षण सामग्री जैसे वीडियो, ऑडियो और इंटरैक्टिव क्विज़ प्रदान करता है। इसका उद्देश्य शिक्षा को अधिक सुलभ बनाना है और यह पूरी तरह से मुफ्त भी है. वर्ष 2017 में इसकी शुरुआत हुई थी; तब से लेकर अब तक इसमें नये-नये सुधार किये जा रहे हैं. इस एप को यूजर फ्रेंडली बनाने को लेकर CIET-NCERT लगातार प्रयासरत है. आपने महसूस किया होगा की कभी-कभी इस एप में कोर्स को ढूँढना मुश्किल होता है. यानि सामग्रियों की भीड़ में अपने पसंदीदा कोर्स को ढूंढने में अधिक मशक्कत करने की जरुरत पड़ती थी, यूजर के इसी समस्या को ध्यान रखते हुए NCERT ने एक अलग मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया है जिसका नाम है DIKSHA-Courses. ...