हिन्दी पत्रकारिता दिवस
पत्रकारिता केवल समाचारों का संकलन नहीं , बल्कि समाज का दर्पण है। इसका मूल उद्देश्य है – जनता के हित में निर्भीक , निष्पक्ष और सत्यपूर्ण जानकारी देना। जब पत्रकार अपने कलम से सत्ता से सवाल पूछता है , जब वह हाशिए पर खड़े व्यक्ति की आवाज़ बनता है , जब वह केवल सच्चाई के पक्ष में खड़ा होता है – तभी पत्रकारिता अपने असली अर्थ को प्राप्त करती है। हि न्दी पत्रकारिता दिवस हर वर्ष 30 मई को मनाया जाता है। यह दिन हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत की स्मृति में मनाया जाता है , जब भारत का पहला हिन्दी समाचार पत्र का प्रकाशन 30 मई 1826 को कलकत्ता (अब कोलकाता) से हुआ था। उदन्त मार्तंड हिन्दी भाषा का प्रथम समाचार पत्र था। इसका प्रकाशन 30 मई 1826 को कलकत्ता (अब कोलकाता) से हुआ था। इस पत्र का नाम संस्कृत के शब्दों से लिया गया है— ‘ उदन्त’ का अर्थ है समाचार , ‘ मार्तंड’ का अर्थ है सूर्य । अतः “उदन्त मार्तंड” का शाब्दिक अर्थ हुआ “ समाचार सूर्य” । " उदन्त मार्तंड" की स्थापना पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने की थी , जो कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे लेकिन कोलकाता में रहते थे। यह समाचार पत्...